वार्ड नं 57 सी पी मिशन कंपाउंड में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती
झांसी। वार्ड नंबर 57 सी पी मिशन कंपाउंड में गुरुवार को बूथ नंबर 74 पर अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा रजनी गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा हर व्यक्ति को संघर्ष करना चाहिए और अपनी कार्य में निष्ठा और ईमानदार रहना चाहिए। माननीय अटल बिहारी वाजपेई ने पोखरण और कई ऐसे नेक कार्य किये जिससे देश का नाम रोशन हुआ और अटल बिहारी वाजपेई जी आज हर बच्चे हर छात्र और हर इंसान के दिल में बसते हैं। आचार्य हरिओम पाठक जी नगर धर्माचार्य ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी की देन है सभी पूरे भारतवर्ष में जितने हाईवे हुए हैं जिससे एक महानगर को दूसरे महानगर से जोड़ा गया है।
कार्यक्रम में उदय लुहारी जिला उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। साथ में बी के साबला मोहन दास गुप्ता और राम श्री गुप्ता और व्यापारी नेता संजय पटवारी और बी बी आर्य ध्रुव बरेली इत्यादि उपस्थित रहे । अंत में कार्यक्रम के संयोजक इं मयंक श्रीवास्तवपार्षद ने आभार व्यक्त किया।