पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर इन्दौर में भव्य आयोजन

देश की सबसे स्वच्छ सिटी के अध्ययन हेतु पहुंचे संस्था के ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्रहि

हिन्दी संगोष्ठी , स्वच्छता शपथ का आयोजन एवं लोकमाता अहिल्या देवी का त्रिशताब्दी पोस्टर विमोचन

इन्दौर/झांसी। पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर स्वच्छता की दौड़ में सात बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर देश के सबसे स्वच्छ नंबर वन शहर इंदौर सिटी की स्वच्छता का अध्ययन करने स्वच्छ सर्वेक्षण के नंबर वन ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने इंदौर पहुंचकर दिनों तक इंदौर की स्वच्छता कार्यक्रम का मैदानी अध्यन किया और कहा कि स्वच्छता इंदौर के लोगों के दिलों में बसती है। 8 वी बार भी इंदौर का दावा बनता नजर आ रहा है। दिन रात सफाई कार्य में जुटा रहता है इंदौर।

इसी क्रम में स्वच्छता के प्रति समर्पित स्वच्छता दूत डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही को इंदौर में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी में सम्मान पत्र एवम स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अतिथि के रूपमें पधारे डॉ विश्वनाथ पाणिग्रहि ने स्वच्छता शपथ एवं पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या देवी के त्रि शताब्दी जन्म समारोह के संदर्भ में पोस्टर विमोचन किया गया । अन्य अतिथियों ने देश के विभिन्न भागों से आए विद्वानों से हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के उनके प्रयासों एवं समर्पण के लिए सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।


इस अवसर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने इंदौर के लोगों का स्वच्छता के लिए तथा 7 बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी तथा सम्मेलन में आए हुए लोगों को इंदौर से स्वच्छता की सीख लेने प्रेरणा लेने हेतु आव्हान करते हुए कहा , उन्होंने कहा इंदौर के स्वच्छता अभियान का 3 दिनों तक सूक्ष्म अध्ययन किया तथा प्राप्त मैदानी एवम तकनीकी ज्ञान का खजाना अपने साथ लेकर जा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *