योगी और प्रशासन का गरजा बुलडोजर तोड़ी गई कब्जा की गई बाउंड्रीवाल
उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। भू-माफियाओं की सिफारिश मे कोतवाली पहुंचे माननीय बुलडोजर चलने की खबर से शहर भर में चर्चा गर्म रही। गुरुवार को मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के चलते प्रशासन और पुलिस ने भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीन पर बनी दीवाल को बुलडोजर से तोड़ दिया। पुलिस ने जमीन कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद गुरुवार की दोपहर एसडीएम हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी भारी पुलिस व पीएसी के जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे। बुलडोजर से कब्जा की गई बाउंड्रीवाल को तुड़वा दिया। देर शाम तक भारी फोर्स मौके पर ही मौजूद रहा और पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र की सुनीता बघेल पत्नी सुरेंद्र पाल सिंह निवासी मोहल्ला गोपालगंज ने कोतवाली पुलिस के साथ आला अधिकारियों को बताया था कि उसका प्लाट तुलसी बिहार कालोनी गाटा संख्या 80/2 मौजा जियाराम इकलासपुरा में है। जिस पर बाउंड्रीवाल बनी हुई थी। भूमाफियाओं ने उसकी बाउंड्रीवाल व फाटक को तोड़कर कब्जा करते हुए नई बाउंड्रीवाल बनवा ली थी। उसने कई बार अपने प्लाट पर कब्जा करना चाहा लेकिन भूमाफिया हमेशा उसे धमकाते रहे और कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालत यह रही कि बुधवार को कोतवाली पुलिस ने पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी व उसके दो साथ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद शाम को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली में बंद कर दिया था। रात के समय भूमाफिया ने आला अधिकारियों से जुगत लगाई और अपनी जमानत रात करीब 12 बजे के लगभग करा ली थी।
मालूम हो कि भू-माफियाओं की सिफारिश के लिये एक पूर्व सांसद, एक विधायक तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भी कोतवाली पहुंचे जो जिले में चर्चा का विषय बना रहा। बहुत दिनों बाद नगर में भू-माफियाओं के विरुद्ध योगी और जिला प्रशासन का बुलडोजर चला जिसकी चर्चा गर्म रही।