यज्ञदत्त त्रिपाठी जिला अधिवक्ता संघ जालौन की एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
उ०प्र० बार कौंसिल इलाहाबाद के आदेश पर हुई नियुक्ति
जालौन (अनिल शर्मा)। जनपद जालौन में उ०प्र० बार कौंसिल इलाहाबाद द्वारा 30 मई 2024 को प्रेषित पत्र के माध्यम से जिला बार संघ जालौन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञदत्त त्रिपाठी को जिला बार संघ जालौन की एल्डर्स कमेटी का चैयरमैन नियुक्त किया गया।
इस सम्बन्ध में जिला बार संघ जालौन के अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव तथा महासचिव कुँ. ज्ञानेन्द्र सिंह राजावत ने जानकारी देते हुये बताया कि माननीय बार कौसिंल के आदेश पर जिला अधिवक्ता संघ जालौन ने श्री यज्ञदत्त त्रिपाठी को चैयरमैन पद पर नियुक्त करते हुये अपेक्षा की है कि पद अनुरूप कार्य सम्पादित करें।