यूपी लोकनिर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, कहा बायोमेट्रिक उपस्थिति समान हो
झांसी। उत्तर इरादेश लोकनिर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने मंडलायुक्त को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर बायोमेट्रिक उपस्थिति का स्वागत करते हुए सभी के लिए समान आदेश जारी करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार और महामंत्री सौरभ गुप्ता के नेतृंव में दर्जनों संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य रूप से समस्त कर्मचारियों पर समान रूप से प्रभावी की जाए।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पूरे प्रदेश में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से जारी कर दी गई है। सरकार का उद्देश्य है कि सरकारी काम काज को डिजिटल करण किया जाए। ताकि सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति में सुधार किया जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यह बायोमेट्रिक उपस्थिति चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों पर प्रभावी लागू की गई है।
उन्होंने मांग करते हुए कह कि यह प्रणाली अधिशासी अभियंता सहित समस्त सरकारी कर्मचारी और अधिकारी पर लागू की जाए। साथ ही अधिशासी अभियंता के कार्यालयों में एक एक हाजिरी रजिस्टर हो जिसमे वह झांसी, ललितपुर और जालौन तीनो जिले के अधिकारी अगर फील्ड में जाते है तो या जनपद छोड़ कर जाए तो उस उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करके जाए। उन्होंने यह बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली समस्त रूप से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू करने की मांग की।