बुंदेलखंड मे हरे पेड काटने के खिलाफ लखनऊ मे होगा धरना : गंगा चरण राजपूत
वन संरक्षक को दिया ज्ञापन
उरई/ महोबा (अनिल शर्मा)। चर्चित भाजपा सांसद गंगा चैनल राजपूत ने कहा की बुंदेलखंड में यदि शीघ्र पेड़ों के कटान का कार्य नहीं रोका गया तो हजारों बुंदेलखंड वासी उनके नेतृत्व में लखनऊ में जल्द ही धरना देगे। श्री राजपूत ने रविवार को उरई में पत्रकारों को बताया की प्रतिभा बुंदेलखंड के जंगलों से लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं। लकडी.माफिया पूरे बुंदेलखंड मे ना तो वन विभाग के नियम कानून को मान रहे हैं नाही वह पेड़ों की अवैधकाटन को रोकने की किसी अधिकारी ही बात मान रहे। अधिकारी जैसे मान रहा है बन माफिया वैसे उन्हें मनाने का इंतजाम कर रहे है। इस लिए बुंदेलखंड वासियों को अपना पर्यावरण अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए संघर्ष करना ही होगा। अस्तित्व बचाए रखने के लिए संघर्ष करना ही होगा।
एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद श्री राजपूत ने कहा सुबह कल लखनऊ में प्रधान वन संरक्षक एसके शर्मा से मिले और उन्हें बुंदेलखंड में हो रही हरे पेड़ों की अवैध कटान के बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गए ज्ञापन की कॉपी भी दिखाई। उन्होंने कहा गलत जानकारी के कारण उत्तर प्रदेश शासन ने जो आगे प्रोडक्ट के लिए जियो जारी किया है उसे भी तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कल से बुंदेलखंड में हरे पेड़ों की अंधाधुन अवैध कटान नहीं रुकी तो फिर वह इसके विरोध में बुंदेलखंड के हजारों लोग उनके नेतृत्व में लखनऊ में धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे।
इस पर वन संरक्षक श्री शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि पेड़ों की तत्काल कटान बंद होगी तथा नियमों के विरुद्ध जो भी वन विभाग का कटान करते हुए पाए जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा शासन को भी ज्ञापन से अवगत कराया जाएगा। जिसमें अनावश्यक रूप से पेड़ों के कटान करने वाले लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बुंदेलखंड वासियों से अपील की है कि यदि इसके बावजूद भी बुंदेलखंड में खड़े पेड़ों की अवैध कटान होती है तो जहां जो व्यक्ति अवैध कटान कर रहा हो उसे वह पकड़ ले और पेड़ से बांध दें और मुझे सूचना दें फोन नंबर पर मैं तुरंत इसके संबंध में कार्रवाई करूंगा, और किसी भी हालत में अब बुंदेलखंड में हरे पेड़ों का अवैध कटान नहीं होने दूंगा।