समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति को सहकारिता आंदोलन से जोडा जा रहा : भानु प्रताप सिंह
जालौन (अनिल शर्मा)। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिए उरई का 107 स्थानीय तुलसीधाम गेस्ट उरई में बैंक सभापित ब्रज भूषण सिंह मुन्नू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जबकि कार्यवाही का संचालन युद्धवीर सिंह कंथरिया ने किया । वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि भानुप्रताप सिंह वर्मा, राज्य मन्त्री भारत सरकार ने सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिक अधिवेशन का शुभ आरम्भ किया गया। तत्पश्चात स्वर्गीय श्याम सुन्दर गुप्त श्याम जी पूर्व मंत्री, दादा बाबूराम एम० काम० एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व सभापति स्व० उदय सिंह पिण्डारी जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
जिला सहकारी बैंक के सभापति ब्रजभूषण सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं मा० सहकारिता मन्त्री जे०पी०एस० राठौर का सन्देश सुनाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश के प्रधान मन्त्री मा० नरेन्द्र मोदी जी स्वतन्त्रता प्राप्ति के उपरान्त प्रथम बार सहकारिता विभाग को कृषि विभाग से पृथक कर सहकारिता मंत्रालय बनाया गया। सहकारिता मन्त्री अमित शाह जी के नेतृत्व में प्रत्येक गांव में एक सहकारी समिति की स्थापना का संकल्प लिया गया, भविष्य में हिन्दुस्तान में कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां पर सहकारी समिति न हो।
बैंकिंग प्रतिस्पर्धा को दृष्टिगत केन्द्र सरकार द्वारा समस्त सहकारी समितियों को एक ही साफ्टवेयर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत प्रथम चरण में 30 समितियों का कम्प्यूट्रीकरण किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि भानुप्रताप वर्मा, द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि सहकारिता आन्दोलन मा० नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिये सतत प्रयत्नशील रहेगा। गांव के गरीब किसान और समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े हुये व्यक्ति को सहकारिता आन्दोलन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिये सरकार संकल्पित है।
विशिष्ठ अतिथि रामेन्द्र सिंह बना जी जिलाध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी जालौन ने कहा कि जिला सहकारी बैंक जनपद जालौन की गणना प्रदेश के टॉप 10 सहकारी बैंको में की जाती है। सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी सगीरूद्दीन सिद्दीकी द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का लेखा जोखा एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में किये जाने वाले किया। कलापों एवं प्रस्तावित कार्य का विवरण सदन में निर्धारित एजेण्डा के अनुरूप पढ़कर सुनाया गया. जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सहकारी बैंक द्वारा भवन निर्माण हेतु 6.85 प्रतिशत की ब्याज दर पर रू0 50.00 लाख तक ऋण प्रदान किया जा रहा है। वेतनभोगी सहकारी समितियों के माध्यम से कर्मचारियों को रू0 20.00 लाख तक ऋण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर गरिमा पाठक द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में श्राकेश कुमार तिवारी उप सभापति एवं संचालक मण्डल के सदस्य मनोजभान वर्मा, शश्याम स्वरूप मिश्रा, शअनिल कुमार निरंजन, लाल प्रताप सिंह, संजय भदौरिया, श्रीमती अनीता गुर्जर, श्रीमती शीला पाण्डेय, श्रीमती रानी देवी, आलोक दीक्षित, हरिश्चन्द्र गुप्ता, तथा सी०एल० प्रजापति सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, रामरतन क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको एवं उप महाप्रबन्धक देवेन्द्र कुमार सिंह जी, जयवीर सिंह जी एवं अवध शर्मा बब्बा,अभिमन्यु सिंह डिम्पल, बिनोद अग्निहोत्री एडवोकेट, अरबिन्द गौतम चच्चू मनोज पालीवाल, बीरेन्द्र निरंजन, सुभाष पिण्डारी, विवेक कुशवाहा, नीरज दुबे, हरि किशोर गुप्ता एवं अमर सिंह अध्यापक आदि महानुभाव उपस्थित रहे। अन्त में सहकारिता गीत के साथ ही सभापति ब्रजभूषण सिंह द्वारा आये हुये अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये वार्षिक अधिवेशन का समापन किया गया।