जालौन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान नेताओं को शाल पहनाकर किया सम्मानित
मोदी सरकार उद्योगपतियों से मिलकर किसानों का कर रही है दोहन- इमरान अंसारी
जालौन: गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन में बुंदेलखंड के जालौन से समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंच किसान एकता मंच पर किसान नेताओं को शाल पहनाकर सम्मानित कर गौरव बढ़ाया|
देशभर में किसान मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन आदि दे रहे जिसमें दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकेत को देश के कई किसानों की मौजूदगी में किसान एकता मंच पर बुंदेलखंड के जालौन से सपा नेता इमरान अंसारी ने अपने साथियों संग किसान नेता को शाल पहनाकर सम्मानित किया| इसी मौके पर अंसारी ने कहा कि हमें खुशी है कि किसान एकता मंच से हमें अपनी बात रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मोदी सरकार रतन टाटा, अब्मानी जैसे पूंजीपतियों की सरकार है मोदी सरकार उद्योगपतियों से मिलकर किसानों का दोहन करने में लगी हुई है| कोरोना कॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी जिसका लाभ उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के अलावा किसी गरीब या किसी किसान को उपलब्ध नहीं हो पाया|
अंसारी ने किसानों के नेता टिकेत को भी धन्यवाद किया कि उन्होंने किसानों के हित के लिए संघर्ष कर बात रखी है साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी की है कि 2022 मैं आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में साइकिल घूमते हुए नजर आएगी और अखिलेश सरकार ही किसान हित के लिए कार्य कर सकती है 2022 के बाद किसानों को उत्तर प्रदेश में अपनी बात रखने व आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
उन्होंने यह भी कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी किसानों के लिए विधानसभा से लेकर लोकसभा तक आवाज उठा रहे हैं| इसी मौके पर इमरान अंसारी के साथ संजय द्विवेदी, भूपेंद्र प्रजापति, अल्ताफ खान स्तखार खान, छोटू वर्मा आदि सपा के जालौन से नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे|