बिजली के खम्भों से तार चोरी करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार, उनके पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली माधौगढ़ पुलिस द्वारा बिज बीबीली के खम्भों से तार चोरी होने की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये तार चोरी करने वाले 06 अभियुक्तों को 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर चोरी किये गये माल (तार के बन्डल) बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।

यहां हम आपको बता दें कि आज दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को कोतवाली माधौगढ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर बंगरा नहर के पास से 06 अभियुक्तों 1. करन सिंह पुत्र स्व० राजेश कुमार दोहरे
2. अनुज कुमार उर्फ वीर प्रताप पुत्र कमलेश कुमार दोहरे
3. सोनू पुत्र वैजनाथ दोहरे
4. सुनील कुमार पुत्र राजाराम दोहरे
5. पवन कुमार उर्फ वीरू पुत्र शिव कुमार दोहरे नि०गण ग्राम निचावडी थाना रेंढर जनपद जालौन
6. मुकेश पुत्र राजू दोहरे नि० ग्राम बिरिया थाना माधौगढ जनपद जालौन

को 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर दिनांक 04 अप्रैल 2024 को कोतवाली माधौगढ में पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2024 धारा 379/427/411/413 भा0द0वि0 व दिनांक 09 अगस्त 2024 को थाना रेंढ़र में पंजीकृत मु0अ0सं0 82/24 धारा 303(2)/324(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी किया गया माल 07 अदद तार के बन्डल वजन करीब 02 कुन्तल 23 किलो 500 ग्राम बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी। शेष के लिये पूछताछ की जा रही है। बरामद अवैध असलाहा के सम्बन्ध में कोतवाली माधौगढ में मु0अ0सं0 129/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम करन सिंह पुत्र स्व० राजेश दोहरे पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *