पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए अक्टूबर से पदयात्रा करेंगे राजा बुंदेला
आयोजन की तैयारियों को लेकर बुंदेलखंड का दौरा शुरु
जालौन (अनिल शर्मा)। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अक्टूबर महीने में जनजागरूकता अभियान की शुरुवात पदयात्रा से होगी। कार्यक्रम की योजना को लेकर फिल्म अभिनेता और संयोजक राजा बुंदेला ने जिले में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंटकर जनसमर्थन जुटाया।
सिटी सेंटर उरई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है। सरकार ने एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कारीडोर, हर घर नल जल से लेकर तमाम विकास परक कार्य किए है, लेकिन समग्र विकास के लिए जरूरी है बुंदेलखंड राज्य। सौ बीमारियों का एक इलाज और वह है पृथक बुंदेलखंड राज्य।
छोटे राज्यों को बनाने का श्रेय भाजपा को ही है। भाजपा के चुनावी एजेंडे में भी पृथक बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा शामिल रहता रहा है। पृथक राज्य को लेकर स्व. शंकरलाल मेहरोत्रा के समय में लगभग डेढ़ दशक पहले तमाम जनांदोलन हुए। रेले रोंकी गई, चक्काजाम हुए, विधानसभा मे पर्चे फेंके गये और हिंसक आंदोलन हुए। अब केवल इस आंदोलन को वैचारिक रूप से तेज करने की जरूरत है। इसी विचार क्रांति को लेकर और व्यापक जनसमर्थन जुटाने के लिए अक्टूबर महीने में पद यात्रा की शुरुआत होगी।
पहले झांसी मंडल मे पदयात्रा होगी इसके बाद जनवरी या फ़रवरी में चित्रकूटधाम मंडल मे पदयात्रा का दौर चलेगा। अक्टूबर महीने में होने वाली पदयात्रा की तैयारियों और जनसम्पर्क के लिए बुंदेलखंड का दौरा शुरु किया गया है। 23 से 29 अगस्त तक बुंदेलखंड का दौरा करके समापन झांसी में मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर किया जाएगा। इस दौरान मेजर ध्यानचंद्र के पुत्र अशोक ध्यानचंद्र भी मौजूद रहेंगे। राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड के दौरे में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंट कर जनसमर्थन जुटाया जाएगा।
अपनौ बुंदेलखंड ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश सक्सेना नोयडा ने बताया कि अक्टूबर महीने में होने वाली पदयात्रा में उनकी पूरी टीम राजा बुंदेला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगी। इसके अलावा बुंदेलखंड विकास परिषद दिल्ली, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड यूथ आर्गनाईजेशन, बुंदेलखंड विकास सेना ललितपुर, बुंदेलखंड मोर्चा बुंदेलखंड नव निर्माण सेना,समेंत लगभग एक दर्जन संगठन साथ चलेंगे। साथ ही साधु -संत, व्यापारी, किसान, अधिवक्ता और समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रहेगी। गुरूवार को देरशाम जिले में पहुंचे फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला का बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष शिवम चौहान उर्फ “सोनू” की अगुवाई में स्वागत हुआ।
प्रेस वार्ता में बुंदेली सेना के संयोजक डॉ आश्रय सिंह गप्पू औता जालौन , पुष्पेंद्र सिंह जिला महामंत्री , ओंकार सिंह ठाकुर (अपना दल) वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह, दो हरिमोहन पुरवार, समाजसेवी चौधरी जयकरण सिंह डॉ आदित्य कुमार शरद श्रीवास्तवरामवीर सिंह चौहान (रूरा अड्डू) मन्वेंद्र सिंह चौहान, हनु ठाकुर, प्रेम लक्ष्मण, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, सुमित सिंह, इसके पूर्व श्री बुंदेला ने विनायक एकेडमी विद्यालय में छात्रों छात्राओं शिक्षकों को संबोधित किया इसके बाद में ग्राम आटा पहुंचे। जहां शासकीय अधिवक्ता सत्यम पांडे की ओर से आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि आता ग्राम की सड़क देखकर उनका दिल भर आया है।
उन्होंने कहा हर समस्या का इलाज सिर्फ एक है वह है बुंदेलखंड राज्य उन्होंने बुंदेलखंड राज्य के लिए होने वाली पदयात्रा के लिए सत्यम पांडे के नेतृत्व में लोगों को ज्यादा से ज्यादा आने की अपील की इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा आश्रय सिंह गप्पू, शीतल शर्मा सत्यम पांडे शिवम चौहान सानू अश्विनी द्विवेदी शिवम इटोरा पूर्व प्रधान श्याम नाथ तिवारी ने भी विचार व्यक्त किया सभा का संचालन से एवं तोमरने किया।