पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ लल्ला सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजन

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान डॉ लल्ला सिंह की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उनके समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं आध्यात्मिक संत डॉ आशीष गौतम ने कहा जीवन में रचनात्मक काम करते रहना चाहिए। हम सबको अपने ऋण को चुकाते रहना चाहिए । सबसे बड़ी बात हम लोगो के काम आए । उन्होंने कहा कि मानव को अधर्म और पाखंड से दूर रहना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय श्री हर्ष – अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री, इतिहास संकलन ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा काम लोगों के काम आना है । लोगों के लिए जीकर आगे बढ़ना ही असली जीवन है । भारत पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहा है। जिसके चलते हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं ।

विशिष्ट अतिथि राजेश पांडेय ने कहा कि परोपकार सबसे बड़ा धर्म है । निस्वार्थ भाव से किया गया काम हमेशा इंसान को आगे ले जाता जीवन में सबसे बड़ा काम लोगों के काम आना है । लोगों के लिए जीकर आगे बढ़ना ही असली जीवन है । भारत पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहा है ।जिसके चलते हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं । वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल भाई ने कहा कि आज गाँव लुट रहे हैं । हम अपनी नैतिकता और तमाम सारी विलासिताओं को अपनाकर भौतिकवादी युग में अपनी परंपराओं को छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं ।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सबको आगे बढ़कर आगे बढ़ना चाहिए । हमें अपने मूल्यों को समझना चाहिए एवं पूर्वजों के बताये गये रास्ते पर चलना चाहिए। जालौन, गरौठा संसदीय क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि जब व्यक्ति रचनात्मक काम करता है तो समाज के सभी वर्गों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर डॉ लल्ला सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य मंच पर स्वर्गीय लल्ला सिंह की पत्नी पुष्पा देवी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनुपम सोनी ने किया।


कार्यक्रम में जेडीसी बैंक के अध्यक्ष ब्रजभूषण , जगदीश चौहान, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह परीछा, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक पटेल का क्या नाम था जिला विद्यालय भगवत प्रसाद पटेलकमल लिखधारी , रामकृष़णश शुक्ला शीतल सिंह वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह अनिल शर्मा ,सुनील शर्मा कैलाश नीरज प़जापति सपा नेता राघवेंद्र सिंह सहित तमाम वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *