एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रातः 11बजे से 28 को

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। जिला रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायन ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय उरई एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र जालौन स्थान उरई के संयुक्त तत्वाधान में 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के पास, शान्ति नगर, झांसी रोड उरई के परिसर में प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला / कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जालौन सहित देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों / नियोजकों द्वारा टैक्नीकल एवं नान टैक्नीकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिये सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा।

 

इस रोजगार मेले में डीएसएस ग्रुप, डा० राजेन्द्र सिंह सामाजिक सेवा संस्थान, एल०आई०सी०, सिद्धार्थ आर्गेनिक प्रा०लि०, कारस कृपा प्रा०लि०, सिनर्जी कंसलटैण्ट, एस०बी०आई० लाइफ इंश्योरेंस, हैबल्स इन्टरप्राइजेज, डिक्सन टेक्नोलौजी प्रा०लि०, बर्धमान यान्स, सोनालिका ट्रैक्टर, महिन्द्रा, अवनिका हैल्थ केयर, रिंगलाइन काल सिस्टम प्रा०लि०, पी-दास फोर्जिंग प्रा०लि०, प्रनव विकास ऑटोमोटिव आदि बहुत सी कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

 

मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम), आई०टी०आई०, डिप्लोमा सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियों उपलब्ध है। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरुष / महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराकर एवं सम्पूर्ण बायोडाटा / आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, उरई के परिसर में पहुँचकर बने पंजीयन काउंटरों में उपस्थिति कराकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है।

 

उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है। जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये सिक्योरिटी की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का मेल या मैसेज या फोन कॉल आता है जिससे रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे मैसेज व कॉल को असत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या आफलाइन डिपॉजिट न करे। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *