एमएलसी शिक्षक निर्वाचन : मतदान में सर्वाधिक मतदाताओं वाला जिला प्रयागराज पिछड़ा, महोबा व ललितपुर ने बाजी मारी
झांसी। प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 के मतदान में सबसे मतदाता संख्या में सबसे कमजोर कहे जाने वाले जनपद महोबा व ललितपुर जिले में सर्वाधिक मतदान किया गया। जबकि 10 जनपदों में सर्वाधिक मतदाता संख्या वाला प्रयागराज मतदान में पिछड़ गया और सबसे कम मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड बना डाला। महोबा व ललितपुर ने 90 प्रतिशत से अधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं 68.62 प्रतिशत पर संतोष करना पड़ा।
ललितपुर में कुल 1005 शिक्षकों को मतदान करना था इनमें से कुल 913 शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया जो 90.85 रहा। ठीक उसी प्रकार महोबा में भी कुल 750 मतदाता को मतदान करना था इनमें से कुल 679 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो कुल संख्या का 90.53 प्रतिशत है। जबकि प्रयागराज में कुल 16803 मतदाता थे,जिनमें कुल 11530 मत डाले गए जो कुल संख्या का 68.62 प्रतिशत है। इसी प्रकार कौशांबी में कुल मतदाता 1543 मतदाता थे , जिसमें से 1185 शिक्षकों ने मतदान किया, इसका प्रतिशत 76.80 रहा। इसी प्रकार फतेहपुर में कुल 3254 मतदाता थे,जिसमें से 2661 ने मतदान किया जो कि 81.78 प्रतिशत रहा। चित्रकूट में 877 मतदाता थे। इनमें से 781 मतदाताओं ने मतदान किया जोकि 89.5 प्रतिशत रहा। बांदा में 1899 मतदाताओं में से 1611 ने मतदान किया जो कि 84.83 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हमीरपुर में 1292 कुल मतदाता थे,जिसमें से 1122 ने मतदान किया जो कि 86.84 प्रतिशत रहा। जालौन में 2433 मतदाताओं में से 1993 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 81.92 प्रतिशत रहा। वहीं बुन्देलखण्ड की हृदयस्थली झांसी में 4639 मतदाता सूचीबद्ध किए गए थे, जिसमें से 3694 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 79.63 प्रतिशत रहा।
गौरतलब है कि सभी 10 जिलों के 141 बूथों पर 34495 मतदाताओं को 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना था। इनमें से कुल 26169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जोकि 75.863 प्रतिशत रहा। अब 02 फरवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।