उतारा और जादू टोना के बहाने मजबूर लड़कियों और महिलाओं से रेप करने वाला मौलाना शफीक कादरी गिरफ्तार

अब तक दर्जनो महिलाओ,युवतियो सेकर चुकाहै बलात्कार

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। एक पीड़ित महिला की शिकायत पर उरई कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को जादू टोना और उतारा की बातें बता कर उनका शारीरिक शोषण करने वाले तथा उनकी वीडियो बनाकर उनसे ब्लैकमेलिंग करने वाले मौलाना शफीक कादरी को आज गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि उसने दर्जनों भोली भाली महिलाओं और युवतियों को फंसा कर उनका शारिक शोषण करता तथा उनकी वीडियो बनाकर उनको नशा खिलाकर अन्य ग्राहकों को बुलाकर उनका शोषण करता था और पैसा भी कमाता था।


इस बात का खुलासा आज एक महिला ने उरई कोतवाल वीरेंद्र पटेल को शिकायत पत्र देकर बताई उसने रोते रोते आपबीती बताइए उसने कोतवाल को बताया कि वह अपने पति से मनमुटाव होने के कारण अलग रह रही थी तभी इसके एक दलाल सानू चिकना मिला और उसने बताया कि एक मॉल मौलाना है जो तुम्हारी सभी समस्याओं का हल कर देंगे और तुम जो मजदूरी करके अपनी मासूम बेटी का जो पेट भर रही हो तुम्हें ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ेगा और वह एक अच्छी नौकरी भी लगवा देंगे। इसके बाद वह उनसे मिली तो मौलाना सफीक कादरी ने उसकी तकलीफ सुनी और आंख बंद कर थोड़ा सोचने के बाद फिर बोला तुम्हारे शौहर किसी दूसरी महिला के पास है, मैं उतारा करके उसे तुम्हारे पास आने और तुम्हें ले जाने को बाध्य कर दूंगा।

 

वह मौलाना के पास गई उसने उसे शरबत पीने को दिया और फिर कहा कि दूसरे कमरे में जाकर मौलाना उसे शरबत पीने के लिए दिया शरबत पीने के बाद उसे चक्कर से आने लगे उसने कहा कि यह उतरा करने के लिए तुम्हें सिर्फ एक कपड़ा पहनना होगा और अपनी आंखें बंद कर लो उसे सिर्फ एक साड़ी पहनी गई वह आंख बंद करी थी तभी उसने उसके साथ जबरिया रेप करना शुरू कर दिया उसने विरोध किया फिर भी वह नहीं माना और उसका रेप कर लिया तथा वीडियो बना लिया।इसके बाद उसने अपने दलाल सानू चिकना को बुलाया फिर उसने भी उसके साथ रेप किया। यह सिलसिला बहुत दिनों तक चला और वह वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मनमानी और पैसा भी लिए। पुलिस ने पीड़िता के बयान लेने के बाद मोहल्ले में पूछताछ की। इसके बाद मौलाना सफीक को बुलाकर आमने-सामने बैठ कर बात कराई और इसके बाद मौलाना सफीक कादरी के खिलाफ रेप और भोली भाली महिलाओं लड़कियो शारीरिक शोषण करने और उनसे ब्लैकमेलिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *