जन प़तिनिधियो व डीएम ने उत्पादकता गोष्टी किस्तान मेला का किया उद्घाटन
उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर जमुना पैलेस में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने विभागों द्वारा लगाये गये आकर्षक प्रर्दशनी का अवलोकन किया।
विधायक सदर ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिये निरन्तर कार्यरत है, किसानों की कैसे आय दोगुनी हो इसके लिये विभिन्न योजनायें संचालित हैं। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये मै हमेशा तत्पर रहता हूं। उन्होने कहा कि गोष्ठी में आज कृषि वैज्ञानिकों से तकनीकी जानकारी लेकर विभिन्न फसलों का उत्पादन कर आय को दोगुनी करें।
विधायक माधौगढ़ ने किसान भाईयो से अपील करते हुये कहा कि किसान कृषि के साथ पशु पालन को बढ़ावा दे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि के लिये किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है जिससे किसान समय से फसलों की जुताई, बुबाई कर सके।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों की जो भी समस्या है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि जनपद में खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो किसान भाई जनपद में 13 राजकीय भण्डारण समितियों पर बीज आसानी से उपलब्ध कर सकते है उनकी सब्सिडी 50 प्रतिशत सीधे किसानों के खाते में जायेगी।
उन्होने कहा कि जनपद में अन्ना गौवंश की समस्या है जिसे प्राथमिकता पर अभियान चलाकर निराश्रित गौवंशों को संबंधित गौशाला में संरक्षित किया जा रहा हैं। उन्होने किसानों से अपील करते हुये कहा कि कोई भी निजी पशु पालक गौवंश को न छोड़े और अपने आस-पास के लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा कि बिजली, पानी, खाद, बीज किसानों को सरलता से उपलब्ध करायी जायेगी जिससे किसानों की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होने किसान भाईयों को आश्वस्त किया कि सिंचाई हेतु नहर का संचालन रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा, साथ ही समस्त टेलों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, भारतीय किसान संघ के प्रान्त अध्यक्ष साहब सिंह जादौन, उप कृषि निदेशक एस0के0 उत्तम, कृषि वैज्ञानिक डा0 राजकुमारी, डा0 बिस्टर जोशी आदि संबंधित अधिकारी, सहित अधिक संख्या में किसान मौजूद रहे।