डीएम की अध्यक्षता मे एसडीएम के के सिंह का हुआ विदाई समारोह
उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। उप जिलाधिकारी के0के0 सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सर्विस में आना और सेवा निवृत होना एक सर्कल की तरह है यह सर्कल हर सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग 2 साल 6 माह के कार्यकाल में देखा कि शासकीय कार्यों के अलावा जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आदि की रूपरेखा सावधानी पूर्वक तैयार किया जाना तथा जो भी कार्य मिलता उसे ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करने की लगन रही है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के0के0 सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनकी अगली यात्रा में सफलता की कामना की।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उप जिलाधिकारी के0के0 सिंह एक सरल स्वभाव के अधिकारी रहे विभिन्न कार्यों के लिए सरलता पूर्वक निष्पादन करने हेतु प्रेरित करते रहे। उन्होंने कहा कि अपने विभिन्न जनपदों में लगभग 28 वर्ष निष्ठा, लगन के साथ सेवा दी है, इस जनपद में भी आपने ईमानदारी तथा जिम्मेदारी पूर्वक सेवा भाव से कार्यों का निष्पादन कर आज सेवानिवृत हो रहे हैं।
अंत में उप जिलाधिकारी के0के0 सिंह ने बताया कि मैं 1996 में सेवा में आया सेवा के दौरान हमीरपुर, मऊ, मैनपुरी, अंबेडकर नगर, जौनपुर, ललितपुर जनपदों में सेवा दी है और आज जालौन में सेवानिवृत्त हो रहा हूँ। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यों को निष्ठा भाव से कार्य करें, किसी भी कार्य को अतिरिक्त प्रेशर न लें, कार्यों के निष्पादन के लिए अपने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन जरूर लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, समस्त उप जिलाधिकारी, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।