मतदान में लगे कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलट से मतदान की दी अनुमति : जिला निर्वाचन अधिकारी

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कार्मिक में 12 विभागों को निर्वाचन आयोग द्वारा चिन्हित किया गया हैं, जिन्हे अनुपस्थित मतदाताओं की श्रेणी में माना गया है, जिन्हे पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गयी है के संबंध में कलैक्ट्रेट सभागार में संबधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा), डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस रेलवे विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मैट्रो रेल कार्पोरेशन, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियों भारत संचार निगम लिमिटेड के ऐसे कर्मचारी जो मतदान दिवस से संबंधित ड्यूटी में लगे कार्मिकों को बैलेट से मतदान की सुविधा दी जायेगी।

 

उन्होने कहा कि चिन्हित प्रत्येक विभाग द्वारा विभागीय नोडल आफिसर नामित किया जाये। ए०वी०ई०एस० श्रेणी के मतदाताओं को फार्म-12डी भरकर अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अन्दर फार्म-12डी सर्विस आई० कार्ड अथवा विभागीय प्रमाण पत्र और एक आईडी के साथ रिटर्निंग आफिसर के पास जमा किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त श्रेणी के कार्मिक हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर के लिये स्थान तिथि व समय निर्धारित कर बैलेट पेपर से मतदान कराये जायेगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, डी० सी० एन०आर० एल०एम० दिनेश यादव, अधीक्षण अभियन्ता आर० के० यादव, उप कृषि निदेशक एस० के० उत्तम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *