बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन जिले में दो चरणों में होगा
उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन जिले में दो चरणों में किया जाएगा। इस परीक्षा में कक्षा सात से लेकर हाईस्कूल तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इनफिनिटी विजन संस्थान के बाल वैज्ञानिक प्रोत्हाहन परीक्षा के प्रोजेक्ट हैड राजीव शुक्ला ने बताया कि इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सर्वश्रेष्ठ सौ छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 6 और 13 अगस्त को झांसी रोड स्थित इनफिनिटी विजन संस्थान में होगी। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सुबह 11 बजे केंद्र पर आना होगा। परीक्षा 12.30 बजे तक चलेगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा जिले के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ एक उत्तम शैक्षणिक माहौल तैयार करने में मदद करेगी। जिससे विद्यार्थियों का शैक्षिक और मनोबल बढ़ेगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस परीक्षा से जिले के कम आय वर्ग के विद्यार्थियों को लक्ष्य साकार करने में मदद मिलेगी। उनकी बौद्धिक क्षमता का भी पता लग सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि इस परीक्षा से आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को शैक्षणिक मदद मिलेगी। उन्होंने कंपटीशन की तैयारी करने में सहायता मिलेगी।