लंबे अरसे से बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को बीएसए और एसडीएम ने किया बंद

नियम के विरुद्ध चलने पर एक लाख जुर्माना तथा अवैध ढंग से विद्यालय चलाए जाने पर ₹10 हजार रुपए प्रतिदिन जुर्माना

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने लंबे अरसे से बिना मान्यता के महेवा ब्लॉक व तहसील कालपी के ग्राम नियामतपुर,सतहराजूमे चल रहे क़मश उड़ान अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल व सनराइज पब्लिक स्कूल को जांच में बिना मान्यता के चलते हुए पाया। इतना ही नहीं उड़ान अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल नियामतपुर तो पेट्रोल पंप के 50 मीटर की सीमा के अंदर ही स्थित पाया गया।

इस संबंध में आज पत्रकारों से अपने कार्यालय बातचीत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया। वह एक वर्ष पहले जब इस जिले में जनपद में नियुक्त होकर आए थे तभी उनको विद्यालयों के बारे में पता चला था उन्होंने विद्यालय को नोटिस दिया था। इसके बाद बीती 15 जुलाई और फिर 23 जुलाई को नोटिस दिया इसके बाद 29 अगस्त 024को इन विद्यालयों के निरीक्षण करने पर यह विद्यालय अरसेसे बिना मान्यता के चलते हुए पाए गए तोफिर नोटिस दिया गया और ₹100000 में चेतावनी दी गई।

 

नियामतपुर के विद्यालय के प्रधानाचार्य ताहिर हसनको यह लिखित नोटिस दिया गया है यदि उन्होंने विद्यालय नहीं बंद किया तो उन पर ₹100000 का जुर्माना और उसके बाद विद्यालय चलता पाए जाने पर ₹10000 प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा। इसी तरह का नोटिस सनराइज पब्लिक स्कूल सतरहजू को भी दिया गया । इसके बाद कालपी के एसडीएम सुनील कुमार तीन चम्मच सदस्य कमेटी गठित कर बेटी 31 अगस्त 0 24 को इन दोनों विद्यालयों को सेट करवा दिया गया। इन दोनों विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य से लिखित रूप से ले लिया गया है इसके बाद भी आज विद्यालय चला पाया गया तो ₹100000 जुर्माना के अलावा प्रतिदिन₹10000 का दंड भी लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *