चाइनीज लहसुन की बिक्री पर रोक

उरई और जालौन मंडी में 05 नमूने  प्रयोग शाला में भेजे गए

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चाइनीज लहसुन के बिक्री की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई / जालौन मण्डी मे अभियान चलाकर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आढ़तियों के प्रतिष्ठानों के संघन निरीक्षण करते हुये खाद्य कारोबारकर्ता श्री मो० आरिफ, मो० ख्वाजा, पवन सिंह, मो० राशिद, कल्लू रहीस के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ लहसुन के कुल 05 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।

जाँच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण दौरान किसी भी प्रतिष्ठान पर चाइनीज लहसुन बिक्री हेतु नहीं पाया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वह चाइनीज लहसुन का भण्डारण / बिक्री न करें।


टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *