इलाहाबाद – झासी शिक्षक सीट का मतदान 30 जनवरी को
उरई/जालौन/झांसी (अनिल शर्मा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने बताया कि उ०प्र० विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल निर्वाचन क्षेत्र के सम्मुख अंकित तिथि में समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्ति को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नवत् कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सदस्य श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी सेवानिवृत्ति की तिथि 12 फरवरी 2023 है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना के 05 जनवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 जनवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार, मतदान का दिनांक 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार, मतदान का समय पूर्वाह्न 08:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 02 फरवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार, वह तारीक जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा दिनांक 04 फरवरी 2023 दिन शनिवार को होगा। उन्होंने बताया कि उक्त विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध निर्वाचन क्षेत्र के समस्त जनपदों यथा प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी एवं ललितपुर जनपदों में जहां विधान परिषद खण्ड शिक्षक निर्वाचन होना है, भारत निर्वाचन आयोग के पत्र में दिये गये प्रावधानों के अनुसार लागू हो गये है।