अन्ना पशुओं का चिन्हांकन कर सम्बन्धित पशुपालकों के विरुद्व पशु क्रूरता अधिनियम में करें कार्यवाही : मण्डलायुक्त
हाईवे पर अन्ना पशुओं की निगरानी हेतु दिन एवं रात की शिफ्ट में कार्मिकों की लगायें डयूटी
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न
झांसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में झांसी मण्डल में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जनपदों में राष्ट्रीय राजमार्गो पर अन्ना गौवंश के विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिये कि जनपद झांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्रामों की सूची उपलब्ध करायें।
उन्होने कहा कि हाईवे पर विचरण कर रहे अन्ना पशुओं को कैटल कैचर्स वाहन के माध्यम से एकत्रित कर आसपास स्थित कांजी हाऊस एवं गौशालाओं में संरक्षित करें, जिससे अन्ना पशुओं के कारण नेशनल हाईवे पर घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं पर पूर्णरुप से नियंत्रण स्थापित हो सके। पशु चिकित्सा अधिकारी स्थानीय स्तर पर गौशालाओं में तैनात कार्मिक स्टाॅफ को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित करते हुये हाईवे पर आवारा जानवरों की निगरानी हेतु दिन एवं रात की अवधि में डयूटी लगायें। उन्होने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण स्तर पर तैनात युवक मंगल दल के युवाओं को दिन के समय हाईवे अन्ना पशुओं की निगरानी हेतु तैनात करें।
उन्होने कहा कि हाईवे पर विचरण कर रहे गौवंश को कैटल कैचर्स द्वारा पकड़े जाने पर पकड़े गये गौवंश पर निशानी चिन्ह लगायें जिससे दूसरी बार उन्हीं जानवरों के हाईवे पर विचरण करने पर नोटिस देते हुये सम्बन्धित पशुपालकों के विरुद्व पशु क्रूरता अधिनियम की सुंसगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लायें। उन्होने जनपद जालौन में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये झांसी व ललितपुर में भी अन्ना पशुओं के विचरण पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा के अन्तर्गत आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रवर्तन के लक्ष्य में वृद्धि के साथ अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णरुप से प्रभावी कार्यवाही अमल में लायें। उन्होने कहा कि आबकारी विभाग के अन्तर्गत शराब की सभी दुकानों पर व्यवस्थापन सम्बन्धी दस्तावेजों का नियमित रुप से परीक्षण करें, साथ ही परीक्षण में दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायें।
उन्होने कहा कि गुण्डा एक्ट, भू-माफिया, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाहियां अमल में लायी जायें। स्थानीय स्तर पर शासन के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था के शत-प्रतिशत नियमों के अनुपालन हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में स्थापित थानों का नियमित रुप से निरीक्षण कर थानों में स्थापित मालखानों में निष्प्रयोग्य सामग्री की उपलब्धता सम्बन्धी विवरण आख्या उपलब्ध करायें।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर आयुक्त न्यायिक/प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, उप निदेशक पंचायतीराज विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, मण्डलीय कमान्डेण्ड होमगार्ड, अपर निदेशक पशुपालन, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सुनील जैन, जिला आबकारी अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।