अपर पुलिस महानिदेशक,मण्डलायुक्त व डीआईजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह कानपुर जोन, मंडलायुक्त विमल दुवे व डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन सभागार में लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर पुलिस महानिदेशक व मंडलायुक्त ने अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर टीम भावना के साथ कार्य कर निर्वाचन सकुशल संपन्न करायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार निरोधात्मक/ पाबंद की कार्यवाही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए तथा गलत सूचना व अफवाहों पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

 

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में कहीं भी अवैध शराब न बनने पाए। पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन एवं मतदान समाप्ति के पश्चात पोलिंग पार्टियों के आगमन के समय यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रहे, पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्व से संचालित पुलिस चेकपोस्ट और चेकनाकों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती और विशेष निगरानी रखें, ताकि अवैध रूप से ले जाए जाने वाली कैश, अवैध शराब, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।

मंडलायुक्त ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं यथा रैंप, शौचालय, पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए यदि कोई भी कमी पाई जाती है तो उसे ससमय ठीक कर लिया जाए।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक एवं मंडलायुक्त को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए अब तक की गई तैयारी की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, क्षेत्राधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *