गोविंदा की इस चीज को बर्दाश्‍त नहीं कर पाती थी पत्नी सुनीता

मुंबई। एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें पिछले 4 साल से ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिल रहा है। उन्हें बतौर कंटेंस्टेट बुलाया जा रहा है। मगर वह लगातार मना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ओटीटी पर आने वाले इस रियलिटी शो के लिए भी कॉन्टैक्ट किया गया था। मगर उन्होंने हर बार इनकार किया। ऑफर को रिजेक्ट किया।

‘टाइमआउट विद अंकित’ पॉडकास्ट में सुनीता ने कहा, ‘बिग बॉस के मेकर्स मुझे बुलाने के लिए दो बार मेरे पास आए और मैंने उनसे कहा, क्या तुम पागल हो? तुम्हें लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? आप मुझे ये ऑफर कर रहे हैं, लेकिन मुझे बताइए कि क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से स्ट्रगल कर रहे हैं? मैं बिग बॉस देखती तक नहीं।’

गोविंदा की बेटी को भी ऑफर हुआ था ‘बिग बॉस’
सुनीता ने आगे बताया कि मेकर्स ने न केवल उन्हें बल्कि उनकी बेटी टीना को भी ऑफर दिया था। ऑफर को रिजेक्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा, क्या आप जानते भी हैं कि आप अभी किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं तो मेरे पास आइए। नहीं तो नहीं।’

‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहीं कश्मीरा शाह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। कृष्णा अभिषेक से ही नहीं, बल्कि वह सेट पर मौजूद दूसरे लोगों से भी इन्ट्रैक्ट करती हैं और लोगों को हंसाती हैं। हालांकि वह अपने पति और कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा से 10 साल बड़ी हैं। हालांकि आज हम आपको इनके पहले पति के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह कौन हैं और इन दोनों की कैसे पहली मुलाकात हुई थी। शादी टूटने की वजह क्या थी।

कश्मीरा शाह 51 साल की हैं। इन्होंने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया। कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने गुपचुप तरीके से लास वेगास में शादी की थी। कपल ने ‘ईटाइम्स’ को बताया था कि एक्टर के पिता कश्मीरा को पसंद नहीं करते थे। और इसीलिए उन्होंने प्लान किया ता कि शादी की बात प्रेग्नेंसी के साथ बताएंगे, जो पॉसिबल नहीं हो सका।

सुनीता आहूजा ‘कॉफी विद करण’ में जाना चाहती हैं
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आने के बारे में पूछे जाने पर सुनीता आहूजा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इन्विटेशन का इंतजार कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अभी तक शो में इन्वाइट नहीं किए जाने से चिढ़ है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं क्यों चिढ़ूंगी? यह उनका शो है, यह उन पर निर्भर करता है कि वो किसे बुलाना चाहते हैं। हालांकि अगर वह मुझे इन्वाइट करते हैं तो निश्चित रूप से उनके शो की रेटिंग्स बढ़ जाएंगी! करण भी मिथुन राशि के हैं, मैं भी। हम खूब मौज-मस्ती करेंगे।’

The post गोविंदा की इस चीज को बर्दाश्‍त नहीं कर पाती थी पत्नी सुनीता appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *