टीवी स्टार करण कुंद्रा के हाथ लगा एक और रियलिटी शो, इस सीरीज में आएंगे नजर

नई दिल्‍ली । बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे करण कुंद्रा इस वक्त कलर्स टीवी के रियिलटी शो लाफ्टर शेफ्स में फैंस को हंसाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 15 से पहले करण कुंद्रा को रियलिटी शो होस्ट और उसमें अहम भूमिका निभाते देखा गया था, लेकिन अब करण कुंद्रा एक बार फिर एक रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आनेवाले हैं। ये शो कोई और होस्ट नहीं करेगा बल्कि करण जौहर करेंगे। करण कुंद्रा को लेकर खबरें हैं कि वो करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आएंगे।

करण कुंद्रा होंगे रियलिटी शो का हिस्सा

एक मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा ने अपना लाफ्टर शेफ्स का शूट खत्म कर लिया है और अब वो करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आनेवाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा का नाम इस रियलिटी शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। बता दें, करण जौहर का ये रियलिटी शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगा।

इन दो सेलेब्स के नाम भी आए सामने

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला भी नजर आ सकती हैं। इसी के साथ, अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे भी इस शो का हिस्सा रह सकते हैं। वहीं, अगर बात करण कुंद्रा की करें तो करण कुंद्रा लंबे वक्त से रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं। करण कुंद्रा रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे। स्प्लिट्सविला, लव स्कूल, टेंपटेशन आइलैंड और लॉकअप का हिस्सा भी करण कुंद्रा रह चुके हैं। इन शोज में वो होस्ट या को होस्ट के रूप में नजर आए थे। वहीं, बिग बॉस 15 में करण जौहर एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए थे। हालांकि, करण शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे।

क्या है द ट्रेटर्स?

जिस रियलिटी शो की बात हो रही है यह एक अमेरिकी सीरीज का हिंदी रूपांतरण होगा। इस रियलिटी शो की तुलना माफिया खेल से की जा रही है। माना जा रहा है इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को अपने बीच के गद्दार का पता लगाना होगा। शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के पास नई-नई चुनौतियां आएंगी।

The post टीवी स्टार करण कुंद्रा के हाथ लगा एक और रियलिटी शो, इस सीरीज में आएंगे नजर appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *