शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
मुंबई। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. सह-प्रतियोगी होने से लेकर अच्छे दोस्त बनने तक, दोनों काफी कम समय में एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए. शो में भी शहनाज सिड के लिए काफी पजेसिव थी और उन्हें अक्सर अपने प्यार को कन्फेस करते हुए भी देखा गया था. घर के बाहर भी स्टार्स हमेशा साथ रहे. फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज कहते थे. हालांकि साल 2021 में सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद शहनाज काफी टूट गई थी. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. अब एक्टर की मौत के 3 साल बात एक्ट्रेस ने उनके साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है.
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के 3 साल बाद क्या बोली शहनाज गिल
फन विद फराह पर फराह खान संग बात करते हुए, शहनाज गिल ने खुलासा किया कि वह सिद्धार्थ को लेकर बहुत पजेसिव थीं. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके लिए शक्ल-सूरत कोई मायने नहीं रखती, लेकिन एक गर्लफ्रेंड के तौर पर उन्हें जलन होती है और वह बेहद पजेसिव हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं पजेसिव थी, क्योंकि भाई वह हैंडसम भी था. अगर कोई इतना अच्छा दिखता है, तो पजेसिव महसूस करना स्वाभाविक है.”
क्या शहनाज गिल करेंगी शादी
इसके अलावा, अभिनेत्री ने ये भी बताया कि क्या वह शादी करेंगी और अगर हां तो उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. शहनाज ने कहा, एख साथ के रूप में, मैं काफी वफादार हैं और हमेशा के लिए एक ही आदमी के साथ अपने जीवन की कल्पना करना चाहती हैं. पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी ने कहा कि वह भविष्य में शादी करना पसंद करेंगी. हालांकि जिस गुण वाला लड़का वह चाहती हैं, फाइनेंशियल और प्रोफेशनल तरीके से समान हो.
किया राघव को डेट कर रही हैं शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. दोनों एक साथ काफी क्यूट लगते थे. हालांकि उनकी जोड़ी को किसी की नजर लग गई और साल 2021 में 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण सिड का निधन हो गया. उनकी मौत से शहनाज पूरी तरह से टूट गईं. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. हालांकि, जब भी इंटरव्यू में उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो वे दोनों कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं.
The post शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी appeared first on aajkhabar.in.