पूरे विश्व में लहरा रहा भारत की प्राचीन कुश्ती कला को परचम : आर के सिंह पटेल

गढचपा गांव में विराट दंगल का पूर्व सांसद ने किया उदघाटन
-बुंदेलखंड के पहलवानों ने दिखायें दांव-पेच
चित्रकूट (रतन पटेल)। जिले के मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़चपा में प्रतिवर्ष की भांति जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बघेल द्वारा आयोजित विराट दंगल का उदघाटन बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री पटेल ने कुश्ती कला भारत की प्राचीन खेल विधा रही है। आज मोदी-योगी सरकार में कुश्ती कला को प्रोत्साहन मिल रहा है। भारतीय पहलवान विदेशों में अपने दांव पंेच दिखा भारत का परचम लहरा रहे है।


बुद्धवार को गढचपा गांव मेें आयोजित विराट दंगल का शुभारंभ पहलवानों से परिचय प्राप्त कर करते हुए बांदा- चित्रकूट के पूर्व सांसद श्री पटेल ने कहा कि कुश्ती हमारे भारत की शान रही है। कुश्ती से व्यक्ति का शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। कुश्ती कला के संवर्धन के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है। पढाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में युवाओं के भविष्य निर्माण की अपार संभावनाएं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मिले प्रोत्साहन के चलते भारतीय पहलवान विदेशों में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का परचम लहरा रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को सीखने एवं आगे बढने का अवसर मिलता है। उन्होने आयोजन के लिए जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बघेल एवं प्रधान प्रतिनिधि अरूण सिंह बघेल को बधाई दी।

कार्यक्रम में मऊ-मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी,चित्रकूट ब्लाक प्रमुख गुलाब सिंह पटेल,वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, हरिगोपाल मिश्रा,शिवाकांत पांडेय,राजकुमार त्रिपाठी,कौबरा के पूर्व प्रधान सूरजबली पयासी,राममिलन द्विवेदी, विश्वास शुक्ला, अगरहुडा प्रधान प्रदीप सिंह गोपाल सहित गांव के हजारों ग्रामीण मौजूद रहे। दगंल के दौरान बुंदेलखंड के नामचीन पहलवानों एवं स्थानीय प्रतिभाओं ने अपनी कला कौशल दिखा लोगों की जमकर तालियां बटौरी। ग्राम अगरहुडा के पहलवान संदीप द्विवेदी की कुश्ती चर्चा का विषय रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *