देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पीडीए की एकजुटता जरूरी : मान सिंह पटेल
सपा ने किया पीडीए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चित्रकूट (रतन पटेल)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर छात्र नवजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत कर्वी ब्लॉक के ग्राम सभा पुरवा तरौंहा में यूथ ब्रिगेड एवं छात्र सभा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव मन्नू पांडेय,जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो0गुलाब खान, वरिष्ठ नेता नरेंद्र यादव,राजा यादव, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल,सूरज पटेल, सुभाष पटेल,छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रोहित यादव, अभिलाष यादव,महेंद्र यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक पिछडा,दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौके पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव मन्नू पांडेय ने कहा कि देश और प्रदेश में पीडीए की बढती एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है। उन्होने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सपा की सरकार बनेगी।वहीं जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है।अधिकारी खुलेआम लूट मचाये हुए है। योगी सरकार में भ्रष्टाचार कई गुना बढ गया है।
बेरोजगारी से परेशान युवा आत्महत्या को मजबूर हो रहे है। वहीं बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने कहा कि पीडीए की एकजुटता की वजह से देश का संविधान और आरक्षण सुरक्षित है। उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पीडीए और मजबूत होगा और 2027 में यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी।