देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 700 अरब डॉलर के पार पहुंचा
-भारत सबसे से ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार रखने वाला दुनिया का चौथा देश
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s foreign exchange reserves) पहली बार रिकॉर्ड 700 अरब डॉलर (Crossed Record $700 billion) के पार पहुंच गया है। इसमें लगातार 7वें हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में ये वृद्धि आरबीआई की डॉलर खरीदने और वैल्यूएशन में बढ़ोतरी की वजह से आई है। इसके साथ ही अब भारत चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद 700 अरब डॉलर से ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार रखने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान 12.588 अरब डॉलर बढ़कर 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.30 अरब डॉलर रहा था। यह जुलाई 2023 के मध्य के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि है।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 616.15 अरब डॉलर हो गई। 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते में स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य भी 2.18 अरब डॉलर बढ़कर 65.79 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 80 लाख डॉलर बढ़कर 18.55 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.39 अरब डॉलर रहा।
The post देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 700 अरब डॉलर के पार पहुंचा appeared first on aajkhabar.in.