9 सीएचसी और 32 पीएचसी पर स्थापित हुई कोरोना हेल्प डेस्क
झांसी। उत्तर प्रदेश सचिव वी हेकाली झिमोमी के निर्देश पर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अलग से कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किए। जहां पर फ्लू व बुखार के मरीजों की अलग से जांच होंगी। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने दी।
उन्होंने बताया कि सचिव के निर्देशानुसार 9 सीएचसी व 32 पीएचसी पर कोरोना हेल्प डेस्क का निर्माण कर दिया गया है। वहां पर एक साईनबोर्ड लगाया गया है। जिससे कि क्षेत्रीय लोगों को स्पष्ट रूप से हेल्प डेस्क पता चल सके। हेल्प डेस्क पर सिर्फ फ्लू व बुखार के रोगियों की जांच इन्फ्रोरेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से की जा जाएगी, साथ ही एक पैरामेडिकल का स्टाफ वहां तैनात किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ऋषिराज ने बताया कि सामान्य ओपीडी शुरू होने के बाद सभी तरह के मरीज जांच व उपचार के लिए आ रहे थे। ऐसे में कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना होते ही अब फ्लू व बुखार से पीड़ित मरीजों को अलग से जांच व उपचार मिल सकेगा और इससे कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी। अभी 12 सीएचसी में से 9 और 45 पीएचसी में से 32, कुल 41 जगहों पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाये गए है।