650 मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ होटलों में रूकेगें, निर्धारित दरों से होगा भुगतान: डीएम
डीएम ने होटलों स्वामियों से दर निर्धारित करने के दिये निर्देश
झांसी। कोविड 19 से निपटने के लिए मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ को रहने के लिए होटल की आवश्यकता है। होटल फ्री ऑफ कॉस्ट नहीं लिए जाएंगे। भोजन, बेड, लॉन्ड्री के साथ ही सैनिटाइजिंग की दर तय करें, ताकि भुगतान किया जा सके। कोरोना वायरस किसी को भी शिकार बना सकता है। एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमण अधिक तेजी से फैलता है। इसे रोकना है तो सभी को कम से कम लोगों के संपर्क में आना होगा और उचित दूरी बनानी होगी। यह बात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गुरूवार को अपने सरकारी आवास पर नगर के विभिन्न होटल स्वामियों से चर्चा करते हुए कही।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने होटल व्यवसायियों से कहा कि कोविड 19 एक संक्रमण बीमारी है और यह एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। जनपद में अभी जो नए आए हैं, वह बिना किसी लक्षण के है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसके रोकथाम में सहयोग करें। उन्होंने होटल स्वामियों से कहा कि उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए भोजन, लॉन्ड्री, बेड तथा सैनेटाइजिंग की दरों को तय करते हुए अवगत कराएं, ताकि उसका भुगतान किया जा सके। उन्होंने होटल व्यवसायियों से कहा कि कोविड 19 से निपटने के लिए करीब 650 मेडिकल स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ को होटल में रखा जाएगा, यदि सर्विस आदि देने में लेबर की आवश्यकता है तो जनपद में करीब 20 हजार दिहाड़ी मजदूर हैं, जिन्हें रोजगार मुहैया कराया जाना है। यह मजूदर उन्हें दिए जा सकते हैं ऐसा करने से होटल भी संचालित होने लगेंगे। इस मौके पर नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, निर्देशक पैरामेडिकल कॉलेज डा. नरेंद्र सेंगर, होटल व्यवसायी संजय गुप्ता, अरुण साहू, विमल शुक्ला, अजय तलवार सहित अन्य उपस्थित रहे।