56 उ.प्र. बटालियन एनसीसी शिविर में एक भारत श्रेष्ठ भारत का हुआ आयोजन

झांसी। बुन्देलखण्ड के कण-कण में शौर्यता, विद्वता एवं आध्यात्मिकता का भरपूर समावेश है जो भारत के सांस्कृतिक व्याकरण में महती भूमिका निभाता रहा है। उक्त विचार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने मंगलवार को 56 उ.प्र. बटालियन एनसीसी झांसी प्रांगण में एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के आयोजन में उड़ीसा राज्य के विभिन्न क्षे़त्रों से आये हुये कैडेटो को बुन्देलखण्ड की संस्कृति एवं इतिहास का परिचय देते हुए व्यक्त किये।
व्याख्यानमाला की द्वितीय वार्ता में डा. नीति शास्त्री ने नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुये झांसी रानी का उल्लेख करते हुये नारी चेतना जागरण को राष्ट्रीय उन्नति के लिये परमावश्यक बताया। इससे पूर्व कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल बीपी सिंह ने अपने सम्बोधन में विभिन्न प्रांतों एवं क्षेत्रों से आये कैडेटों को ’एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर’ के महत्वपूर्ण उद्देश्यों एवं कैडेटो को इसकी आवश्यकता के संदर्भ में महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस दौरान डिप्टी कैम्प कमाडेन्ड कर्नल अमन यादव, कैम्प प्रशासनिक/वित्त अधिकारी कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कैम्प प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल एएस गौतम, सूबेदार मेजर जेपी शर्मा, प्रो. कैप्टन एसके काबिया, चीफ आफिसर बीके शुक्ला, चीफ आॅफिसर सतेन्द्र चतुर्वेदी, मेजर जयवीर सिंह, ले. मनुप्रताप, ले. डीजेना, जीसीआई शिखा आदि उपस्थित रहे। संचालन कैम्प एडजूटैन्ट कैप्टन पंकज शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *