5 लाख के इनामिया फरार विकास दुबे के पोस्टर जिले के टोल प्लाजा पर चस्पा
जिले की सीमा पर पुलिस कर रही सघन चैकिंग,10 टीमें कर रही तलाश
झांसी। 2 जुलाई की रात कानपुर क्षेत्र में अपराधी विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ समेत पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए थे। इन जांबाजों की शहादत के बाद अपराध को साफ करने का वीणा उठाते हुए प्रदेश के मुखिया ने किसी भी हालत में फरार विकास दुबे व उसके गुर्गों को खोज निकालने का फरमान जारी किया है। इसके चलते जिले के सभी टोल प्लाजा पर फरार इनामिया के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। साथ ही लगातार सघन चैकिंग भी की जा रही है। इसके लिए पुलिस की 10 टीमें काम कर रही हैं।
2 जुलाई को कानपुर के चैबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरु गांव में पुलिस व कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बीच हुई मुठभेड़ में प्रदेश के 8 जांबाज शहीद हो गए। उनकी शहादत पर सांत्वना राशि देने पहुंचे प्रभारी मंत्रियों को शहीदों की पत्नियों का सामना करना भारी पड़ा। सभी ने एक ही सवाल पूछा कि आखिर उस अपराधी का क्या हुआ? उसे मौत के घाट कब उतारा जाएगा। शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए प्रदेश के मुखिया ने फरमान जारी कर दिया है कि अपराधी किसी भी हालत में चाहिए। इसके लिए प्रदेश समेत पांच राज्यों की पुलिस दुर्दांत फरार 5 लाख का इनामिया विकास दुबे को तलाश रही है। उसके तमाम गुर्गों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। यही नहीं उसका सबसे खास शूटर भी पुलिस की गोलियों का शिकार बन चुका है। जनपद के तमाम टोल प्लाजा पर फरार विकास दुबे के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। साथ ही पुलिस की 10 टीमें जिले की सीमाओं पर सघन चैकिंग भी कर रही हैं। जनपद के सेमरी टोल प्लाजा,रक्सा टोल प्लाजा,बबीना टोल प्लाजा आदि स्थानों पर प्रदेश के टाॅप 5 लाख के इनामिया फरार विकास दुबे की तलाश में पुलिस ने पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। यही नहीं विभिन्न स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें संदिग्धों की तलाश करते हुए सघन चैंकिंग कर रही हैं। अपराधियों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधी किसी भी हालत में बच नहीं सकेगा। जिले में इसके लिए लगातार सघन चैकिंग के साथ अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि यह ज्ञात हो सके कि यहां किसी से विकास के तार तो नहीं जुड़े हैं।