5 जनवरी को विशुद्ध सागर का होगा नगर आगमन
झांसी। शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर अपने 27 दिगंबर मुनि शिष्यों के साथ 5 जनवरी को प्रात ग्वालियर रोड से दतिया गेट होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को करगुवां में बैठक कर समीक्षा की गई।
पंचायत महामंत्री प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि भगवान महावीर की वाणी को समयसार देशना प्रवचन सार समाधि तंत्र आदि दर्जनों शास्त्रों के देशना कार आचार्य विशुद्ध सागर औरंगाबाद से पद विहार करते हुए झांसी नगर में प्रवेश कर रहे हैं। आचार्य की अगवानी के लिए जैन समाज में व्यापक उत्साह है। वही पंचायत उपाध्यक्ष रविंद्र जैन की अध्यक्षता में करुगुवा में संपन्न हुई बैठक में बताया कि कार्यक्रम अनुसार आचार्य दतिया गेट से बड़ा बाजार होकर गांधी रोड जैन मंदिर में पधारेंगे। आचार्य की अगवानी जैन समाज के विभिन्न संगठन, महिला मंडल, श्रमण चरण सेवा संघ, सांवलिया पारसनाथ सेवा संघ, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ,जैन मिलन आदि अंसल बसेरा से अगवानी करेंगे। दोपहर 3 पर बिहार कर आचार्य श्री जैन तीर्थ करूंगुवा जी में पहुंचेंगे। 6 जनवरी को दोपहर 1 बजे आचार्य के सानिध्य में सभी धर्म, जाति वर्ग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, साहित्यकार ,कवि, अधिकारी वर्ग को शामिल करते हुए हमारी संस्कृति एवं हमारे संस्कार विषय पर आचार्य का प्रेरक संबोधन होगा। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, भाजपा नेता अतुल जैन बंटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, संजय जैन, वरुण जैन, सौरभ जैन, यश जैन, अनूप जैन, गगन जैन, पंडित राहुल जैन शास्त्री आदि ने आचार्य के कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दायित्व संभाले । बैठक का संचालन करगुवा मंत्री सुभाष जैन व आभार ज्ञापन पंचायत मंत्री ऋषभ जैन ने किया।