300 परिवारों को 15 दिन की राशन सामग्री उपलब्ध करायेगी परमार्थ संस्था

राशन सामग्री पैकेट मंे सेनिटेशन किट भी होगी शामिल
झांसी। विश्व के करीब 200 देशों में कोरोना का कहर बरप रहा है। संकट की इस घड़ी में सबसे ज्यादा परेशान व्यक्ति यदि कोई है तो वह मजदूर और असहाय वर्ग है। इनके पास वैसे भी प्रतिदिन कमाकर खाने का काम होता है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री द्वारा जीवन बचाने के लिए 21 दिनों के लाॅक डाउन का फैसला मजदूर व असहायों के लिए असहनीय हो रहा है। ऐसे में जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अपने खजाने खोलते हुए असहायों की मदद करना शुरु किया है। तो दूसरी ओर समाजसेवी संस्थाएं भी दो कदम आगे नजर आ रही हैं। परमार्थ समाजसेवी संस्था ने महानगर के एक वार्ड के 300 परिवारांे को गोद लेते हुए उन्हें करीब 15 दिनों तक की राशन सामग्री पैकेट देने की घोषणा की है। खास बात यह है कि स्वच्छता का संदेश देते हुए कोरोना को भगाने के लिए इसमें राशन के साथ सेनिटेशन किट भी शामिल की गई है।
परमार्थ समाजसेवी संस्था ने जौहर नगर वार्ड क्रमांक 31 श्रमिक बस्ती में भोजन व्यवस्था कराने में जुटे हुए हैं। लाॅकडाउन के चलते बस्ती के स्थानीय समुदाय रूपा, करन, अर्जुन सहित लोगों से बात करने पर पता चला कि पूरी बस्ती मेें श्रमिक निवास करते हंै जो हर रोज मेहनत कर अपने भरण-पोषण करते थे। अब लाॅकडाउन को करीब एक सप्ताह गुजर जाने के बाद उनके घर में रखा राशन भी खत्म हो गया है। खाने के पैकेट मेें जो पूडी आ रही है, वह बच्चों को नुकसान कर रही है। अभी भी लाॅकडाउन के 12 दिन बाकी हैं। बस्ती के समुदाय के द्वारा कच्चे राशन सामग्री की आवश्यकता बतायी गई। जिसके आधार पर परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा बस्ती के लगभग 300 परिवारों को राशन पैकेट वितरण करने की घोषणा की गई।
बोले संस्था प्रमुख,जरुरतमंदों की मद्द को आगे आए समाज
परमार्थ के प्रमुख जल जन जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक व वल्र्ड वाॅटर काॅउंसिल के सदस्य संजय सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए कहा कि जिस तरह की यह आपदा है इसमेें समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। समाज में एक दूसरे की मदद से ही यह कठिन समय से हम उभरेगे।
5 सदस्यों के लिए 15 दिन का राशन देगी किट
इस किट को परमार्थ समाज सेवी संस्थान एवं हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमीटेड ने इस तरह से तैयार किया है कि संकटग्रस्त परिवार के 5 सदस्यों को न्यूनतम 15 दिन का भोजन सामग्री उपलब्ध हो जाये। इसमें 25 किलो आटा, 10 किलो चावल, 05 किलो दाल, 1 किलो सरसो का तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाले सहित सैनिटेशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *