30 में से झांसी में महज चार एक्टिव मरीज, 13 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे
झांसी। रविवार का दिन झांसी के लिए खुशखबरी और कोरोना वाॅयरस के लिए दुःखद खबर लेकर आया। रविवार को 13 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मेडिकल काॅलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया। नगर वासियों ने यदि सोशल डिस्टेंस का पालन ठीक ढंग से किया तो वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही झांसी ग्रीन जोन में आ जाएगी। कोरोना को हराकर घर लौट रहे 13 मरीजों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
रविवार की देर शाम जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से पूर्व से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीन मरीजों को पहले छुट्टी मिल चुकी है। रविवार को 13 मरीज पूरी तरह से ठीक हो कर घर भेजे जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में 10 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जिनमें से 6 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आनी शुरू हो गई है। लेकिन 12 दिनों का वक्त पूरा करने के बाद ही उन्हें छुट्टी मिल पाएगी। हालांकि जनपद में अभी भी 4 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना पाॅजिटिव बने हुए हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरुरी
जनपद जल्द ही ग्रीन जोन में आ सकता है। केवल चार ऐसे मरीज है जो कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं। आम जनता सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में लापरवाही कर रही है। जिसकी वजह से हॉटस्पॉट एरिया में भी लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। जनता अगर यह संकल्प ले कि वह सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करेगी। लॉक डाउन का पालन करेगी तो जल्द ही सभी हॉटस्पॉट और पूरा जिला ग्रीन जोन में पहुंच सकता है। जिला अधिकारी ने नगर वासियों से अपील भी की है कि सोशल डिस्टेंस का बहुत जरुरी है। लापरवाही करने पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।