3-4 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी बायो लेवल-3 लैब
सांसद व जिलाधिकारी ने लिया लैब की तैयारियांे का जायजा
झांसी। आगामी 3-4 दिन में कोरोना वायरस के कहर की रोकथाम के लिए मेडिकल कॉलेज में बायो लेवल 3 लैब स्थापित होने जा रही है। प्रदेश भर में 2-3 ही ऐसी लैब होंगी। बुन्देलखण्ड की हृदयस्थली झांसी में यह चैथी लैब में बन रही है। इस प्रयोगशाला के माध्यम से कई जांचें सुचारू होने लगेगी। गुरूवार को प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के लिए झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा व जिलाधिकारी आंद्रा वामसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बीएसएल लेवल 3 का निरीक्षण करते हुए कहा कि जल्द ही यह बड़ी उपलब्धि और जिम्मेदारी वीरांगना नगरी के कंधों पर होगी।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बायो लेवल 3 लैब बायो हेजेट के लिए होता है। इसमें कोई भी कीटाणु, वाॅयरस को कैसे कंटेंट किया जाए, अगर टेस्ट करना हो तो टेस्ट कहां से किया जाए, उसकी हवा को विशेष ध्यान दिया। जिससे अंदर की हवा अंदर ही रहे, जब वह हवा बाहर जाती है तो वह प्योर हवा होनी चाहिए, नहीं तो कीटाणु हवा में भी जा सकते हैं,आदि बातों का विशेष ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर साधना कौशिक, निदेशक पैरामेडिकल डॉक्टर नरेंद्र सेंगर, सीएमएस डॉक्टर हरिश्चंद्र सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
भगवान की संसदीय क्षेत्र पर बड़ी कृपा
सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा ने कहा कि भगवान कि हमारे ऊपर बड़ी कृपा है कि झांसी, ललितपुर में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स, नर्सेज व सभी कर्मचारी जो लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से इन लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
5 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है लैब
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि बीएसएल- 3 लैब, जिसकी तैयारी विगत 1 महीने से चल रही थी, लगभग 5 करोड की लागत से लैब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, अब इसे टेक्निकल आइसन मार्किंग से एवीलेवल किया जा रहा है। इसमें विद्युत विभाग की तरफ से बैकअप लाइन एवं जनरेटर यूपीएस पावर बैकिंग सप्लाई और साथ ही जो सिम्टम्स है, उनको यहां पर रखा जाएगा,ताकि टेस्टिंग करके इस लैब को शुरू किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा सैंपल यहां से टेस्टिंग मे आ जाऐगें, गांव-गांव तक जो भी सैंपल निकलवाना चाहते हैं वह यहां आकर सैंपल निकलवा सकते हैं।