3 फरवरी को लगेगी झांसी मीडिया क्लब के चुनाव पर मोहर
झांसी। पत्रकारों के संगठन झांसी मीडिया क्लब ने अध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव कराने की रणनीति तैयार कर ली। शुक्रवार को क्लब के कार्यालय में अध्यक्ष मुकेश वर्मा व कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने झांसी मीडिया क्लब के चुनाव कराने पर सहमति जताई। चुनाव की आगे की रणनीति के लिए 3 फरवरी को पत्रकार भवन में 12 बजे से पत्रकारांे की आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नगर व देहात के सभी पत्रकार आमंत्रित है और निर्णय लिया जाएगा कि चुनाव किस तिथि में किस प्रकार से कराया जाना है। बैठक में उपाध्यक्ष जावेद असलम, महामंत्री दीप चन्द्र चैबे, संगठन मंत्री इमरान खान, आय व्यव निरीक्षक रानू साहू, कार्यकारिणी सदस्य नबल किशोर शर्मा, नजमा आब्दी, रोहित झा, नीरज साहू,मनीष अली, इदरीश खान मौजूद रहे। किन्हीं कारण बस कोषाध्यक्ष प्रभात साहनी व कार्यकारिणी सदस्य भरत कुलश्रेष्ठ बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। दोनों पदाधिकारियों ने भी फोन के जरिये चुनाव कराने पर सहमति जताई है।