29 को होगा यूरोलाॅजी चिकित्सकों का दो दिवसीय प्रदेशीय सम्मेलन

झांसी। यूरोलाॅजिकल ऐसोसियेशन आॅफ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड का 7 वां दो दिवसीय प्रदेशीय सम्मलेन 29 फरवरी को म.प्र. ओरछा के एक होटल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उ.प्र. व उत्तराखण्ड समेत देश के करीब दो सैकड़ा यूरो चिकित्सक भाग लेंगे। उक्त जानकारी गुरूवार को समिति के अध्यक्ष डा. एके सांवल व सचिव डा. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि 29 फरवरी को ओरछा पैलेस में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रदेशीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यूरोलाॅजिकल सोयायटी आॅफ इडिण्या के प्रसीडेन्ट प्रो. अनन्त कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन कोे विभिन्न सत्रों में देश के विशेषज्ञ यूरो चिकित्सक साइंटिफिक सत्रों को सम्बोधित करेगे। जिसमें प्रमुख रूप से डा. मधुसूधन अग्रवाल आगरा, डा. शिम प्रियदर्शनी जयपुर, डा. नीरज अग्रवाल बरेली, डा. अपुल गोयल लखनऊ, डा. दिलीप मिश्रा आगरा, डा. सुभाष यादव मेरठ, डा. सलिल टण्डन लखनऊ, डा. अजीत पजे मुम्बई, डा. अजीत सक्सेना दिल्ली आदि को विशेष रूप आमत्रित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों से करीब 200 यूरो चिकित्सक भाग लेंगे। पत्रकार वार्ता में डा. संजय चैबे, डा. नवल खुराना, डा. जनक राजपूत, डा. देवाशीष कौशल व प्रदीप श्रीवास्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *