2400 मजदूरों को लेकर झांसी से गोरखपुर के लिए रवाना होंगी दो श्रमिक स्पेशल टेªन
झांसी। विभिन्न राज्यों से वापस अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते प्रतिदिन भारी संख्या में मजदूर जनपद की सीमा पर एकत्र हो रहे हैं। शासन की मंशा के अनुसार इनको इनके गंतव्य तक भेजने के लिए परिवहन बस व श्रमिक स्पेशल टेªन की व्यवस्था की गई है। शनिवार को दो श्रमिक स्पेशल टेªन करीब 2400 मजदूरों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना होगीं।
विश्व व्यापी कोरोना के कहर से जूझ रहे देश में लाॅकडाउन लागू कर इससे निपटने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते लाॅकडाउन के दूसरे चरण से लेकर आज तक विभिन्न राज्यों के महानगरों से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर लगातार वापस आ रहे हैं। तमाम राज्यों की सीमा झांसी की सीमा में खुलने के चलते जनपद में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मजदूर यूपी एमपी बाॅर्डर पर एकत्र हो जा रहे हैं। इन सभी को इनके गंतव्य तक भेजे जाने के शासन के निर्देश के बाद शनिवार की रात 10 बजे दो श्रमिक स्पेशल टेªन भेजे जाने की तैयारी है। जानकारी देते हुए पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि की झांसी से गोरखपुर तक लगभग 2400 यात्रियों की निकासी के लिए दो आउट गोइंग ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 09 आउटगोइंग श्रमिक विशेष गाड़ियों द्वारा लगभग 10000 प्रवासियों और अन्य फंसे हुए व्यक्तियों की निकासी की व्यवस्था की जा रही हैं।
उत्तर मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों पर कोविड-19 के सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रवासियों की सुविधाजनक यात्रा हेतु विस्तृत व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर निःशुल्क भोजन, पैकेज्ड फूड, बिस्कुट, पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है।