20 अप्रैल से खुलेगा रेल कारखाना ,यूनियन ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

झांसी। रविवार को उप कार्मिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कनिष्ट प्रशाशनिक ग्रेड ,उच्च स्तर के सभी अधिकारी 20 अप्रेल से नियमित रूप से कार्यालय आएंगे। ड्यूटी के लिए एक रोस्टर तैयार किया जाएगा। कर्मचारियों को शिफ्टों के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी संबद्घ में एनसीआरएमयू के कारखाना शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पत्र लिखकर मुख्य कारखाना प्रबंधन से कर्मचारियो को कोरेना से बचाव की सुविधाओ के लिए कहा है।
वही दूसरी ओर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संध ने 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक को मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा है। जिसमे 20 अप्रैल 2020 से कारखाना खोले जाने संबंधी पत्र को जारी करने, कारखाना खोले जाने के लिए अनुमोदन लेने, सुपरवाइजरों से कर्मचारियों कि स्थिति जानने के स्थान पर उनसे स्वयं घोषणा पत्र भरवाने, ग्रह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कारखाना को पूर्णतया सेनेटाइज करवाने, सामाजिक दूरी को बनाए रखने हेतु कर्मचारियों को एक दिन छोड़कर एक दिन दो शिफ्टों में बुलाए जाने, कारखाना के गेट पर कर्मचारियों की चिकित्सक की निगरानी में थर्मल डिटेक्शन करवाने, एसी शेड की भांति कारखाना के गेट पर दो या आवश्यकतानुसार सनेटाइजर केबिन रखवाए जाने, कर्मचारियों को पहले ही दिन से मास्क एवम् सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने, स्थानीय जिला प्रशासन से सहमति लेकर कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास जारी करने, यातायात व्यवस्था सुचारू न होने तक मुख्यालय से बाहर गए हुए कर्मचारियों पर ड्यूटी आने के लिए दबाव न डालने कि मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *