2 बालिकाओं को फैलोशिप प्रदान की
झांसी। यू पी साइंस सेंटर के द्वारा आयोजित एच आर सिंह चैलेंज कप के तहत सफर फेलोशिप की विजेता बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
एचएम मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में साइंस सेंटर की सचिव श्रीमती दीप्ति गुलाटी ने कहा कि जन जन में विज्ञान के प्रचार-प्रसार व अंधविश्वासों से मुक्ति के लिए साइंस सेंटर की स्थापना करने वाले तत्कालीन जिलाधिकारी हरमिंदर राज सिंह की स्मृति में संस्था अध्यक्ष स्व. आशिमा सिंह समाजसेविका व शिक्षाविद ने वर्ष 2016 में एचआर सिंह चैलेंज कप अंतरविद्यालय साइंस क्विज प्रतियोगिता का अनोखा आयोजन राजकीय संग्रहालय में आरंभ किया था। प्रतियोगिता में बालिकाओं को सफर फेलोशिप प्रदान की जाती हंै, जिससे मेधावी व गरीब छात्रा भी अपने मन मुताबिक पढ़ाई कर सफलता प्राप्त कर सकें। सीनियर वर्ग में कु. आयुषी शाक्या तथा जूनियर वर्ग में छात्रा कृतिका दिवग्ईया को फैलोशिप प्रदान की गई। संस्था कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मुकुंद मेहरोत्रा, मनमोहन मनु, मनोज कुमार, सुदर्शन शिवहरे, एचएमएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुश्री इंद्राणी जेम्स, गुरु हरकिशन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मनप्रीत कौर ने बालिकाओं की नियमित पढ़ाई एवं बेहतर भविष्य के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को प्रेरक, सकारात्मक, रचनात्मक व प्रभावी कदम बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थापक सदस्य मनमोहन मनु ने किया। इस मौके पर अभिभावक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।