1450 श्रमिकों को लेकर झांसी से देवरिया निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन
अब तक मण्डल से 60 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का हो चुका संचालन
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन में श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सोमवार को झांसी से देवरिया एक श्रमिक एक्सप्रेस 1450 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई। साथ ही रेलवे प्रशासन आवश्यकतानुसार उपलब्धता के आधार पर ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।
रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में अब तक मण्डल से 60 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई। और इन ट्रेनों के माध्यम से करीब 90 हजार श्रमिकों को उनके गंतव्य पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि देवरिया जाने वाली गाड़ियां गोंडा, बस्ती एवं गोरखपुर भी रूकेगी। इन स्टेशनों पर श्रमिक उतर सकेंगे। श्रमिक यात्रियों के मध्य सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना सुनिश्चित किया गया है। साथ ही यात्रियों को चेहरे पर फेस कवर या मास्क अनिवार्य है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण की संभावना को फैलने से रोका जा सके।
मण्डल के स्टेशनों पर खान-पान की उचित व्यवस्था
रेलवे पीआरओ ने बताया कि मण्डल के प्रमुख्य झांसी, ग्वालियर, उरई व बांदा स्टेशनों पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खान पान में अपना योगदान दे रहा है। झांसी स्टेशन से सोमवार को गुजरने वाली गाड़ियों में 5252 खाने के पैकेट के साथ पानी की बोतलों की आपूर्ति की गई है।