14 को रेलवे के महाप्रबंधक का निरीक्षण
झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चैधरी 14 फरवरी को झाँसी मण्डल के बाँदा सेक्शन के मानिकपुर, खैरार , भीमसेन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के पूर्व डीआरएम 7 फरवरी स्पेशल ट्रेन से ओहन से बाँदा खैरार से मानिकपुर तक का विंडो निरीक्षण करेंगे । निरीक्षण को देखते हुए अधिकारियों ने साफ सफाई को लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी। 7 को ही झाँसी में एडीआरएम स्टेशन का गहन निरीक्षण करेंगे।