12 मार्च के बाद विदेश से आए जनपदवासी प्रशासन की रडार पर
जिलाधिकारी को करना होगा सूचित,सूचना छुपाने पर लिखेगा मुकद्मा
झांसी। लखनऊ से आए एक निर्देश ने सभी जनपदवासियों को अलर्ट मोड पर लाकर खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश सीएम सचिव आलोक कुमार ने पत्र लिखकर बताया कि 12 मार्च 2020 के बाद जो भी लोग विदेश यात्रा से आए हैं उनकी जानकारी जिले के डीएम को देना अति आवश्यक है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आए किसी सगे संबंधी रिश्तेदार की सूचना को छुपाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसकी पूरी जानकारी और निगरानी जिलाधिकारी को सौंपी गई है। इसके बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है।
इस निर्देश को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा एक भी व्यक्ति न छूट जाए जो 12 मार्च के बाद विदेश से जिले में प्रवेश किया हो और उसकी सूचना अब तक जिला प्रशासन के पास नहीं है। ऐसा कोई व्यक्ति यदि कोरोना (कोविड -19) पीड़ित पाया जाता है या उसके रिश्तेदार कोरोना वाॅयरस के लक्षण पाए जाते हैं तो विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों ने भी कमिश्नर के निर्देश के बाद अधीनस्थों के पेंच कसते हुए जनपद के ऐसे लोगों की सूची तैयार कर त्वरित सूचित करने को कहा है।