10 सूत्रीय मांग को लेकर कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन
झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संध ने 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक को मेल व व्हाट्स एप के माध्यम से भेजा है। जिसमे 20 अप्रैल 2020 से कारखाना खोले जाने संबंधी पत्र को जारी करने, कारखाना खोले जाने के लिए च्ब्डम् महोदय से अनुमोदन लेने, सुपरवाइजरों से कर्मचारियों कि स्थिति जानने की बजाय उनसे स्वयं घोषणा पत्र भरवाने, ग्रह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कारखाना को पूर्णतया सनेटाइज करवाने, सामाजिक दूरी को बनाए रखने हेतु कर्मचारियों को एक दिन छोड़कर एक दिन दो शिफ्टों में बुलाए जाने , कारखाना के गेट पर कर्मचारियों की चिकित्सक की निगरानी में थर्मल डिटेक्शन करवाने, एसी शेड की भांति कारखाना के गेट पर दो या आवश्यकतानुसार सनेटाइजर केबिन रखवाए जाने, कर्मचारियों को पहले ही दिन से मास्क एवम् सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने, स्थानीय जिला प्रशासन से सहमति लेकर कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास जारी करने, यातायात व्यवस्था सुचारू न होने तक मुख्यालय से बाहर गए हुए कर्मचारियों पर ड्यूटी आने के लिए दबाव न डालने कि मांग की।