1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण

झांसी। एक ओर जहां देश में कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर मानसून ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में कोरोना के साथ-साथ बुखार, डायरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों की सम्भावना भी बढ़ सकती है। इसी को देखते हुए जनपद में 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में शामिल होने वाले सभी दस विभागों को निर्देश दिए कि वे कोविड महामारी को देखते हुए लोगों को संचारी रोगों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। वही जूम एप के माध्यम से अभियान से संबन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। नोडल अधिकारी डा. राजकिशोर ने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए इस बार संचारी रोग अभियान एवं दस्तक नये तौर-तरीकों के साथ मनाया जाएगा। अभियान के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी) कोरोना के साथ-साथ संचारी रोगों के प्रति भी जागरूकता फैलाएंगी। लेकिन इस दौरान वह न तो किसी का दरवाजा छुएंगी और न ही कुंडी। घर के भीतर भी नहीं जाएंगी। केवल संदेश और स्टीकर के जरिए ही हर घर पर दस्तक दी जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपेन के दौरान ग्राम्य स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति, संचारी रोगों, एईएस समूह व मातृ बैठक और स्वयं सहायता समूह की बैठकों में 4-5 लोग ही शामिल होंगे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला ने बताया कि कोरोना काल के बीच बदलते मौसम में जुकाम, खांसी या बुखार आ सकता है। इसे तुरंत कोरोना न समझे। जुलाई में विशेष संचारी अभियान चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बातों के बारे में घर-घर बताया जाएगा।
ये विभाग रहेंगे शामिल
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, विकास ग्राम्य विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग व समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग अभियान में शामिल रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *