1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक घाटों से खनन पर पूर्णतः प्रतिबंधित: खान अधिकारी

झांसी। बारिश का मौसम शुरू होते ही 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक एनजीटी के आदेश पर घाटों से खनन पर पूर्णतः प्रतिबंधित लगा दिया गया है। इस पर माफियाओं ने बालू मोरम का अवैध रूप से भण्डारण कर रखा है ताकि प्रतिबंधित अवधि में ऊचे दामों पर इसकी बिक्री की जा सके। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन व अवैध भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को विभिन्न स्थानों पर हुई कार्रवाई में 12807 घनमीटर गिट्टी, 4124 घनमीटर डस्ट के साथ ही 366 घन मीटर बालू व मोरम को सीज किया गया है। वही जिला खान अधिकारी ने कहा कि यदि क्षेत्र में खनन होता पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई करते हुए खनन पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला खान अधिकारी जेपी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील झांसी के ग्राम लक्ष्मणपुरा में स्थित क्रेसरों पर रखे उप खनिजों तथा गिट्टी, बोल्डर व डस्ट की मात्रा का आकलन किया गया। मैसर्स पीतांबरा स्टोन क्रेशर लक्ष्मणपुरा के निरीक्षण पर 10 एमएम की 2940 घनमीटर गिट्टी, 20 एमएम की 200 घनमीटर गिट्टी तथा 1200 मीटर डस्ट की उपलब्धता पाई गई। राधे-राधे स्टोन पर 10 एमएम की 1600 घनमीटर, 20 एमएम की 5 00 घनमीटर, 4500 मीटर की गिट्टी प्राप्त हुई तथा 1200 घनमीटर डस्ट भी मौके पर मिली। वही मारुति स्टोन इंडस्ट्रीज लक्ष्मणपुरा के निरीक्षण पर 1500 घनमीटर बोल्डर व 1200 घनमीटर डस्ट प्राप्त हुई। निरीक्षण में पाया गया कि क्रेसर काफी समय से बंद है। मैसर्स झांसी ग्रेनाइट स्टोन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के क्रेशर स्थल पर 20 एमएम की 150 घनमीटर, 10 एमएम की 200 घनमीटर, 6 एमएम 2000 घनमीटर के साथ 500 घनमीटर स्टोन डस्ट तथा 100 घनमीटर बोल्डर का मौके पर भंडारण मिला। उन्होंने बताया कि तहसील मऊरानीपुर स्थित ग्राम कजा के गाटा संख्या 376 में स्थित 0.809 हेक्टेयर जो अनिल कुमार निवासी ग्राम गढ़वा तहसील मऊरानीपुर के पक्ष मिट्टी व बोल्डर का खनन पट्टा स्वीकृत है जिसकी जांच की गई। जांच के दौरान पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से सटे क्षेत्र में खनन करते पाया गया। मौके पर खनन कार्य बंद कराते हुए 630 घन मीटर बालू अवैध खनन भंडारण प्राप्त की गई। इसी क्रम में थाना प्रेमनगर व बड़ागांव क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर भंडारण की गई 366 घनमीटर बालू सीज करते हुए कार्रवाई की गई। इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *