होली पर्व पर अधिकारी नहीं रहेगे अवकाश पर: डीएम

झांसी। होली पर्व पर अधिकारी अवकाश पर नहीं जायेगे, जो दायित्व दिये गये उनका पालन किया जाये। शराब की दुकानंे 10 मार्च को बंद रहेगी, यदि खुली पाई जाती हैं, तो लाइसेंस निरस्त किया जायेगा। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों को टारगेट करते हुये एसडीएम व सीओ संयुक्त रुप से भ्रमण करंे और सीधे जनता से संवाद करे। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति अनवरत बनी रहे, इसकी व्यवस्था कर ली जाये। उक्त सभी निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गुरूवार को विकास भवन में आयोजित होलिका दहन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुये दिये।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि होलिका दहन के स्थलों का निरीक्षण कर लिया जाये और वहां साफ-सफाई की व्यवस्था कर लंे। उन्हांेने कहा कि होलिका दहन के बाद भी साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। जनपद में सभी निकाय व नगर निगम क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कर लें। जहां टैंकर से आपूर्ति की जानी है वह अभी से रोडमैप तैयार कर लें। उन्हांेने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि क्षेत्र में होलिका दहन के स्थलों की सफाई आदि कार्य सफाई कर्मियों से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अस्पतालों को अपडेट रखने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। अस्पतालांे में चिकित्सकों की उपस्थिति व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। होली पर्व सौहाद्र्व पूर्वक सम्पन्न हो, उसकी तैयारी बैठक में पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास ने जनपद में होलिका दहन के स्थलों की जानकारी दी और बताया कि संवेदनशील स्थलांे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक की जा रही है और जनता को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाये जाने की सलाह दी जा रही। उन्होंने गरौठा व मऊरानीपुर में फाग आयोजन की जानकारी दी तथा जनपद में विगत 10 वर्षो में हुई 03 घटनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सीएमओ डा. गजेन्द्र कुमार निगम, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, सीओ संग्राम सिंह, अधिशाषी अभियंता अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *