होम्योपैथी किसी भी प्रकार से अन्य चिकित्सा पद्धति से पीछे नहीं: डा. एचएम सोनी
डा. एचएम सोनी हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में मनाई गई डा. हैनिमन की जयन्ती
झांसी। शिवाजीनगर स्थित डा. एचएम सोनी हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में शुक्रवार को डा. हैनिमन की 265 वी. जयन्ती मनाई गई। इस दौरान रिसर्च सेन्टर के प्रबंधक व प्रख्यात होम्योपैथी विशेषज्ञ डा. एचएम सोनी ने कहा कि जन मानस मंे धारणा है कि होम्योपैथी चिकित्सा देर में असर करती है या रोगी को स्वस्थ होने मे समय ज्यादा लगता है। लेकिन वह इससे कतई सहमत नहीं है, उन्होंने अपने लम्बे अनुभव के आधार पर बताया कि होम्योपैथी किसी भी प्रकार से अन्य चिकित्सा पद्धति से पीछे नहीं हैै।
रिसर्च सेन्टर के प्रबन्धक व प्रख्यात होम्योपैथी विशेषज्ञ डा. एचएम सोनी अभी तक अनेक राष्ट्रीय व अन्र्तराट्रीय सेमीनारो मे ंभाग ले चुके है व करीब 22 वर्षो से चिकित्सा क्षेत्र में लाखांे रोगियों को लाभ पहुंचा चुके है। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश का एक मात्र होम्योपैथिक हाॅस्पिटल हैं, जहाॅ भर्ती व अन्य आधुनिक जाॅचों की सुविधा उपलब्ध है। डा. सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण एक वायरल बीमारी है इस बीमारी में मुख्यतः जुकाम, गले में खराश, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होती है, इस बीमारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा की कुछ दवाएं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देती है। जिससे यह वायरल संक्रमण आसानी से नहीं हो पाता। होम्योपैथी प्रायोगिक फार्मा कोलाॅजिकल व क्लीनिकल आँकड़ों पर आधारित है। वर्षों से होम्योपैथिक दवाओं को उपचार में उनकी क्षमता के लिए गहन रूप से अध्ययन किया गया है। भारत के साथ-साथ कई देशों में क्लीनिकल अध्ययन किए गए हैं। होम्योपैथी एक प्रमाणित विज्ञान है। एक जर्मन चिकित्सक डा.सी.एफ.एस. हैनीमैन नें दवाओं की एक नई पद्धति होम्योपैथी की शरूआत की। उन्होंने बताया कि यदि वीर्य में शुक्राणुओं की कमी है तो उसको भी होम्योपैथी की दवाओं द्वारा स्थायी रूप से ठीक किया जा सकता है, गुप्त रोगांे के लिए आज कल बाजार में कई दवायें उपलब्ध है, जिनका कई मरीज सेवन करते है, लेकिन उन हार्मोनल दवाओं से कुछ समय के लिए मरीज लाभ महसूस कर सकता है, लेकिन उनसे स्थायी लाभ नहीं होता हैं। डा. सोनी ने बताया कि यदि कैंसर का मरीज प्रारम्भिक अवस्था में वायोप्सी के पहले होम्योपैथी दवा लेना शुरू कर दे तो वह कैंसर से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकता है।
होम्योपैथी चिकित्सा से असाध्य रोगों जैसी बीमारियों से मिलता है छुटकारा
डा. सोनी ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा से असाध्य रोगों जैसे-कैंसर, पथरी, टयूमर, स्त्री रोग-बाॅझपन, अनियमित माहवारी, श्वेत प्रदर, बच्चेदानी में छाले या टयूमर, ओवरी में टयूमर, पथरी, शरीर मे दर्द रहित गाॅठे, स्तन या बच्चेदानी में गाॅठ का बिना आॅपरेशन इलाज सम्भव है। इसी प्रकार अन्य बीमारियाॅ जैसे-गुप्तरोग, नपुंसकता, शीघ््रापतन, वीर्य में शुक्राणुओं की कमी, चर्मरोग, छाजन, सफेददाग, सोरियासिस, मस्से, उदररोग गुर्दे में सिस्ट;गाॅठद्ध , गुर्दे का छोटा होना, पेशाब मे जलन, पेशाब मे धात या खून का आना, श्वास, मिर्गी, उदररोग, पीलिया, जोडो का दर्द, माइग्रेन;आधासिरदर्दद्ध, चेचक, खसरा, पोलियो, क्षय;टी.वी.द्ध, चिकनगुनिया, आईफलू, वायरल फीवर व मानसिक रोगों का स्थायी इलाज सफलता पूर्वक सम्भव है। डा. एच. एम. सोनी के अपने निजी सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल आॅफ होम्योपैथी में इस प्रकार की सभी बीमारियों का इलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इस प्रकार के रोगी निम्न मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है-7905514955, 9415412389होम्योपैथी की दवाओं से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभावन हीं होता है व बीमारी हमेशा के लिए खत्म हो जाती है।